छत्तीसगढ़

एमपी में ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 7 की मौत:5 लोग एक ही परिवार के, 3 घायल जबलपुर रेफर; नशे में था ट्रक ड्राइवर

दमोह में एक ट्रक ने आगे चल रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग गभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ऑटो में 10 लोग सवार थे। हादसा देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर हुआ।

दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे ऑटो से शव और घायलों को निकालने के लिए जेसीबी मंगानी पड़ी। 7 मृतकों में 5 एक ही परिवार के हैं। ऑटो ड्राइवर की भी मौत हो गई।

 पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। छतरपुर के बक्सवाहा का रहने वाला ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) शराब के नशे में है। पुलिस मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। वह इतने नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। उसे तो ये भी होश नहीं कि क्या हुआ है।

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकलवाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकलवाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
ट्रक के नीचे दबे ऑटो को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी मंगवानी पड़ी।
ट्रक के नीचे दबे ऑटो को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी मंगवानी पड़ी।
ऑटो ट्रक के नीचे दबा था, जिसमें लोग फंस गए थे। उन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया।
ऑटो ट्रक के नीचे दबा था, जिसमें लोग फंस गए थे। उन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया।
नशे में धुत ट्रक ड्राइवर नीरज लोधी को पता ही नहीं कि उसकी लापरवाही ने 7 की जान ले ली।
नशे में धुत ट्रक ड्राइवर नीरज लोधी को पता ही नहीं कि उसकी लापरवाही ने 7 की जान ले ली।

हादसे में मरने वाले 5 लोग राकेश गुप्ता के परिवार के हैं। इसमें राकेश की भी मौत हुई है। सभी लोग दमोह शहर के शोभा नगर के रहने वाले हैं और बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे।

  1. साक्षी पिता राजेश गुप्ता
  2. हीरालाल गुप्ता
  3. राकेश गुप्ता पिता राम चरण गुप्ता
  4. गायत्री गुप्ता
  5. आलोक गुप्ता
  6. शिवा गुप्ता
  7. महेंद्र गुप्ता

 सीएम मोहन यादव ने दमोह में हुए हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा- हादसे में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान के बूंदी में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इसमें से एक को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया है। कार में बुरी तरह फंसे शवों को क्रेन की मदद से निकाला गया। कार सवार मध्य प्रदेश के देवास से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button