ख़बर
छात्र के अपहरण से मचा हड़कंप, अलग रह रही मां पर शक
महासमुंद mahasamund news. जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला बिहाझर से दूसरी के छात्र पुष्पेन्द्र ठाकुर के लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. छात्र के परिजनों ने बागबाहरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर छात्र की पतासाजी में जुटी है. Bagbahara Police Station
छात्र के दादा सोनू ठाकुर ने मीडिया को बताया कि स्कूल के लोगों ने जानकारी दी कि बच्चा स्कूल में पढ़ रहा था. एक महिला आई और बच्चे को लेकर चली गई. उनके बताए अनुसार बागबाहरा थाने में मामला दर्ज करा दिया हूं.