नसरल्लाह की मौत पर रायपुर में कैंडल मार्च:शिया समुदाय ने बैनर-पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन, बंद रखी दुकानें; आज रात मजलिस
छत्तीसगढ़ के रायपुर में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर शिया समुदाय ने रविवार रात सड़क पर निकल आया। हाथों में बैनर और कैंडल लिए मार्च निकाला। इस दौरान नसरल्लाह की मौत और इजराइल के हमले के विरोध में काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया।
कैंडल मार्च रात 9.15 बजे मोमिनपारा की हैदरी मस्जिद से हुसैनी चौक तक निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग हाथ में कैंडल के साथ नसरल्लाह के पोस्टर पकड़े हुए थे। इससे पहले सुबह से ही शिया समुदाय के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी और शोक मनाया। सोमवार रात को मजलिस (शोक कथा) का आयोजन किया जाएगा
हसन नसरल्लाह के मौत की खबर के बाद से ही दुनिया भर के शिया समुदाय के लोगों में इजराइल के खिलाफ आक्रोश है। रायपुर में कैंडल मार्च के दौरान मोमीनपारा में नसरल्लाह को श्रद्धांजलि देते बड़ा पोस्टर लगाया गया। वहीं, इस पोस्टर में इजराइल, अमेरिका और सऊदी मुर्दाबाद के नारे लिखे गए।
हिजबुल्लाह ने इजराइली हमले के 20 घंटे बाद चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है। हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम 5 बजे कहा कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे इजराइल के हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई। इजराइली सेना ने राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया।
यह इतना भीषण था कि आसपास की 6 बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि नसरल्लाह अपनी बेटी के साथ यहीं मौजूद था। IDF ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा।’
नसरल्लाह के मारे जाने के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस बीच, ईरान में सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को UN में भाषण देने के बाद अपने होटल रूम से हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले की इजाजत दी थी। अटैक के बाद इजराइली PM ऑफिस ने नेतन्याहू की एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें वे लैंडलाइन फोन से लेबनान में हमले का आदेश दे रहे हैं।