खदान में 80 फिट नीचे गिरकर ब्लास्ट हुआ डंपर,बाल बाल बची चालक की जान,प्रबंधन की लापरवाही उजागर
छ.ग. के कोरबा जिले में एसईसीएल की कोयला खदानों में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। गेवरा कोल माइंस एक बार फिर से जबरदस्त हादसा हुआ है,जहां एक 240 टन वजनी डंपर फिसलकर करीब 80 फिट नीचे गिरकर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में चालक की जान बाल बाल बच गई। रात करीब पौने चार बजे खदान के पार्था फेस में यह हादसा हुआ। चालक का नाम पुष्पराज है,जो डंपर का कांच तोड़कर किसी तरह बाहर निकला। मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने उसे तत्काल गेवरा स्थित नेहरु शताब्दी अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है,कि खदान के कुछ क्षेत्रों में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जिसके चलते यह हादसा हुआ,इससे पहले भी कम रौशनी के कारण दुर्घटनाएं हो चुकी है। अभी दो दिन पहले ही गेवरा खदान के भीतर ड्रिल मशीन में आग लग गई थी,जिससे प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा था। लगातार हो रहे हादसो के कारण कहीं न कहीं प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।