राष्ट्रीय
10 मजदूरों की मौत, ट्रक और ट्रैक्टर की हुई भिड़ंत

यूपी। मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत होने से मिर्जापुर में एक्सीडेंट हो गया. यह हादसा मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास हुआ है. हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर सवार थे. औराई के तिवरी गांव से ढलाई कर वाराणसी घर के लिए लौट रहे थे. हादसे के दौरान मौके पर ही 10 मजूदरों की मौत हो गई.
https://x.com/sureshsinghj/status/1841994953582587958?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1841994953582587958%7Ctwgr%5Ea8362febc9793a0e741456d2cc8fce20113767f8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2F10-workers-died-truck-and-tractor-collided-3565697