डोंगरगढ़ में अश्लील हरकतों के 2 वायरल VIDEO:मंदिर के पास ही कपल ने किया KISS; रेलवे-स्टेशन के पास नग्न होकर किन्नरों का हंगामा

छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी कहे जाने वाले डोंगरगढ़ से 2 अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं। ये दोनों ही वीडियो उस समय वायरल हुए हैं जब नवरात्रि का त्योहार चल रहा है। इसमें एक वीडियो कपल का किस करते हुए है तो वहीं दूसरा किन्नरों का पूरी तरह नग्न होकर हंगामा करने का।
मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर के पास ही नवरात्रि पर युवक-युवती किस करते दिखे। यह हरकत सुबह करीब 4 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। इसका किसी ने वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।
कपल के वायरल वीडियो को पोस्ट कर यूजर ने लिखा कि, दर्शन करने के नाम पर प्रदर्शन चल रहा है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स भी इसका विरोध जता रहे हैं, कुछ लोगों ने लिखा कि, पवित्र जगह में पाप किया गया। मंदिर में ऐसी हरकतें करने की वजह से लोग आक्रोशित हैं।
दूसरा वायरल वीडियो डोंगरगढ़ के कालकापारा का है। कुछ किन्नर नग्न होकर एक दुकानदार की पिटाई करते हुए गाली-गलौज कर रहे हैं। यह वीडियो 8 अक्टूबर का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डोंगरगढ़ मेले में किन्नरों का जत्था पहुंचा था।
वे रेलवे स्टेशन से मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर निकले थे। इस दौरान वे दुकानों में नवरात्रि मेले के नाम पर दुकानदारों से पैसे वसूल रहे थे। इसे लेकर स्थानीय दुकानदारों से एक किन्नर की बहस हो गई जिसके बाद दुकानदार ने किन्नर की पिटाई कर दी।
किन्नर की पिटाई के बाद बाकी किन्नर भड़क गए और 15-20 किन्नरों ने दोबारा आकर दुकानदार की पिटाई कर दी। इस हंगामे के चलते सड़क पर जाम भी लग गया। इस दौरान किन्नरों ने अपने पूरे कपड़े उतार दिए। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। हालांकि किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।

डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम का कहना है कि, दोनों ही अश्लीलता के मामले में वीडियो मिले हैं लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मंदिर में अश्लीलता करने वालों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



