*कोरबा: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 505 लीटर महुआ शराब जप्त*
कोरबा, 17 अक्टूबर 2024: जिला कोरबा में नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। थाना बालकोनगर पुलिस ने लालघाट नदी के पास अवैध शराब के निर्माण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 505 लीटर महुआ शराब जप्त की है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि लालघाट नदी के किनारे भारी मात्रा में अवैध शराब बनाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने शराब बनाने के लिए उपयोग में लाए जा रहे बर्तनों और अन्य सामग्री को नष्ट कर दिया। हालांकि, शराब बनाने वाले आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। जप्त की गई 505 लीटर महुआ शराब को थाना लाया गया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह के साथ-साथ प्र. आर. 418 लक्ष्मी कांत खरसन, प्र. आर. 336 राजनारायण सिंह, आरक्षक 779 हरीश मरावी, आरक्षक 531 अनिल साहू, आरक्षक 468 गजेन्द्र राजवाडे और आरक्षक 36 राजेन्द्र यादव ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कोरबा पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि जिले में अवैध शराब और नशे के कारोबार को रोकने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ पुलिस को सूचनाएं दें, ताकि इस तरह के अवैध कारोबार को समाप्त किया जा सके।