लोकसभा चुनाव 2024 : आचार संहिता में रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 2 करोड़ 77 लाख की जब्तियां
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 7 मई को रायपुर सहित 7 सीटों पर मतदान होने हैं। चुनाव के चलते आचार संहिता में रायपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई और धरपकड़ की है।
आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के चलते 16 मार्च से प्रदेश में आचार संहिता लागू है। इस दौरान रायपुर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 3997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तमीली, 6544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 4723 लीटर अवैध शराब और 1करोड़ 71 लाख नगद सहित कुल 2 करोड़ 77 लाख की जब्तियां की है।रायपुर पुलिस ने 125 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है, जिसमें से 122 आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू एवं 03 आरोपियों के कब्जे से फायर आर्म्स जप्त किए गए। वहीं कुल 1 हजार 838 हथियार लायसेंसधारी लोगों में से 1 हजार 549 लोगों के हथियार जमा कराये गये और बाकी के 244 लोगों को विशेष संस्थानों के सुरक्षा में तैनाती के चलते छूट प्रदान की गई। इसके अलावा, दण्ड प्रक्रिया संहिता के विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं 107, 108, 109, 110, 151, 116(3) के तहत कुल 6,544 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही 923 आरोपियों के विरूद्ध बाउंड ओव्हर की कार्रवाई भी की गई है।