ख़बर
घर से भारी मात्रा में कैश बरामद, कारोबारी के खिलाफ बड़ा एक्शन! VIDEO
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है. भोपाल के पंत नगर कॉलोनी में कैलाश खत्री नाम के व्यक्ति के घर से नोटों की कई गड्डियाँ बरामद की गईं हैं. वहीं भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद पुलिस ने कहा है कि आरोपी शख्स मनी एक्सचेंज के कारोबार का दावा कर रहा है जिसकी जांच की जा रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव की वजह से मध्य प्रदेश में पुलिस कैश पैसों को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
अब भोपाल में पलंग ने उगले करेंसी नोटों के बंडल। अशोका गार्डन इलाके में पुलिस ने एक घर के पलंग से बरामद किए नोट ही नोट। नए पुराने, कटे फटे नोट भी निकले। इनकम टैक्स को दी सूचना। pic.twitter.com/1Lk6QOyzzX
— Prabhu Pateria (@PrabhuPateria) May 9, 2024