ख़बर

PM Modi Protocol on 13th May & 14th May: वाराणसी से नामांकन करेंगे PM मोदी, अस्सी पर पूजा-काल भैरव के दर्शन, काशी में होगा भव्य रोड शो, जानें पूरा कार्यक्रम

धर्म और आध्यात्म की राजधानी मानी जाने वाली वाराणसी का संसदीय क्षेत्र 2014 के बाद से ही पूरी तरह से राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बिंदु बना हुआ है. इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार मैदान में हैं. वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होगी औप 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 14 मई को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान एनडीए के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले, वो 13 मई को शाम 5 बजे वाराणसी में एक भव्य रोड शो करेंगे. 14 मई को सुबह अस्सी घाट जाएंगे और लगभग 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद सवा ग्यारह बजे नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ बैठक होगी और 11:40 पर नामांकन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे.

कौन होगा प्रस्तावक

सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन के लिए 4 प्रस्ताव लगभग तय हैं. इनमे आचार्य गणेश्वर शास्त्री, सोमा घोष, सरोज चुडामणि, मझि समुदाय से एक प्रस्तावक और एक महिला प्रस्तावक शामिल होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button