ख़बर
400 लोगों की मौत, बाढ़ से इस देश में मानवीय संकट
अफगानिस्तान। अफगानिस्तान में भारी बारिश और फिर अचानक आई बाढ़ ने कई जिलों में तबाही मचाई हुई है. अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. हजारों परिवार बेघर हो गए हैं और हजारों जानवरों की भी मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी के मुताबिक बाढ़ के कारण लोगों को खाने पीने की चीजों की भी किल्लत हो गई है. बड़े पैमाने पर मानवीय संकट पैदा हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के उत्तर में स्थित बागलान प्रांत के 10 जिलों में कुल 5996 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इनमें से 3995 परिवारों के घर पूरी तरह बह गए हैं. बाढ़ में 9160 जानवर मर गए हैं, जबकि 19070 एकड़ जमीन सैलाब बन गई है.