ख़बर

7 घंटे तक प्रभावित रहेगी ये ट्रेन, एक रद्द

यूपी। मुरादाबाद-बरेली सेक्शन के बीच गुरुवार को रेल संचालन लगभग सात घंटे प्रभावित रहेगा। रामपुर स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज हटाने के लिए रेलवे ने पौने सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। सुबह सात बजे से शुरू होने वाले काम के चलते मुरादाबाद-लालकुंआ पैसेंजर रद रहेगी, जबकि नई दिल्ली से काठगोदाम शताब्दी का रूट बदलेगा। रेलवे स्टेशनों का ढांचागत सुधार हो रहा है। रामपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म एक और दो को जोड़ने वाला पुराना एफओबी हटाया जाएगा। पुल हटाने के लिए रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है। यह काम गुरुवार 16 मई को होगा। इसके चलते सुबह सात बजे से रेल संचालन में बदलाव हुआ है। लालकुंआ से मुरादाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन-05331 का संचालन रद किया गया है। इसके अलावा पांच ट्रेनों के संचालन समय में फेरबदल किया गया है। जम्मूतवी-कोलकाता (13152) सियालदह एक्सप्रेस 15 मई को जम्मू से चार घंटे की देरी से चलेगी।

Related Articles

Back to top button