ख़बर
ATM पर अब नए तरीके से हो रही है ठगी, जरूर पढ़ लें ये जरूरी खबर

रांची: देशभर में साइबर ठगी के साथ-साथ एटीएम से ठगी वाले मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। यूं तो ये ठग ज्यादातर बुजुर्गों और महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं। कई बार तो पूरी की पूरी एटीएम मशीन ही चोरी हो जाती है। लेकिन ठगों ने अब एक ऐसा नया तरीका खोजा है जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल, एटीएम मशीन से कैश निकलने वाली जगह को अब ठग एल्युमिनियम की शीट से चिपका दे रहे हैं। ऐसे में आपके खाते से पैसा तो कट जाएगा लेकिन मशीन से कैश बाहर निकलेगा ही नहीं। ऐसा करने वाले ठग एटीएम के आसपास ही रहते हैं। कस्टमर के वहां से जाते ही वह एल्युमिनियम शीट हटाकर पैसे निकाल लेते। यह सब कुछ इतना जल्दी हो जाता है कि किसी को पता भी नहीं चलता। झारखंड में इसी तरीके से ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।
दरअसल, रांची में साइबर ठग एटीएम में पैसे निकासी वाली जगह में अवरोध (ब्लॉक) पैदा करके लोगों को चूना लगा रहे हैं। लोअर बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को ऐसा मामला पकड़ा गया है। डंगराटोली में एक एटीएम से ग्राहक के पैसे निकालने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नीतीश नवादा के हिसुआ का रहनेवाला है। आरोपी के पास से 12 पीस काली टेप चिपकी एल्युमिनियम प्लेट, दो काला टेप का रोल, कैंची, पांच बैंकों के एटीएम कार्ड के अलावा मोबाइल फोन आदि सामान मिले हैं। वहीं, फरार दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।