ख़बर

गहरी खाई में गिरी कार, युवक-युवती की दर्दनाक मौत

देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून-मसूरी रोड पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां राजपुर क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल शिखर फॉल के पास सोमवार को एक जीप गहरी खाई में जा गिरी। इसमें सवार एक युवक और युवती की मौके पर मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार सुन लोगों ने देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई। हादसा सुबह हुआ जब पांचों लोग शिखर फॉल घूमने के बाद घर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम मौके पर पहुंची तथा बचाव अभियान चलाया। हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। तीन अन्य को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button