अनंत-राधिका सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी:इटली के लिए रवाना हुए रणबीर-आलिया और सलमान समेत कई सेलेब्स, 28 से 30 मई के बीच होगी क्रूज पार्टी
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 28 मई से 30 मई के बीच होगी। सेरेमनी में इटली और फ्रांस के बीच समंदर में क्रूज पर सफर करते हुए जश्न मनाया जाएगा।
इस फंक्शन में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स मुंबई से रवाना हो चुके हैं।
बेटी राहा के साथ नजर आए रणबीर-आलिया
बीती शाम मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेटी राहा के साथ नजर आए। इसके अलावा सुपरस्टार सलमान खान, उनके भतीजे निर्वाण खान, डायरेक्टर अयान मुखर्जी, रणवीर सिंह और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पूरे परिवार के साथ कलीनाा एयरपोर्ट पर नजर आए।
ब्राइड टु बी राधिका भी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
इसके अलावा अनिल अंबानी और ब्राइड टु बी राधिका मर्चेंट भी इटली के लिए रवाना हो चुकी हैं। सेकंड प्री-वेडिंग सेरेमनी जिस क्रूज पर होगा उसका नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ है। ये माल्टा में बना है। ये 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से रवाना होगा और 4380 किलोमीटर का सफर कर सदर्न फ्रांस पहुंचेगा।