ख़बर

दावा-AI से लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की कोशिश:OpenAI ने कहा- इजराइली कंपनी ने सोशल मीडिया पर एंटी-बीजेपी एजेंडा चलाया, कांग्रेस की तारीफ की

चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी OpenAI ने दावा किया है कि एक इजराइली कंपनी ने भारत का चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की। इजराइली कंपनी ने सोशल मीडिया पर एंटी-बीजेपी एजेंडा चलाया और कांग्रेस की तारीफ की।

OpenAI का कहना है कि इजराइल की पॉलिटिकल कैंपेन मैनेजमेंट फर्म STOIC ने गाजा में चल रहे संघर्ष के साथ-साथ भारतीय चुनावों पर भी कुछ सामग्री तैयार की।

OpenAI का कहना है कि हमने मई में भारतीय चुनाव को लेकर की जा रहीं कुछ एक्टिविटीज को 24 घंटे के अंदर खत्म किया।

वहीं, OpenAI के खुलासे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि बीजेपी को टारगेट किया जा रहा है। इसमें हमारे यहां की कुछ पार्टियों का भी हाथ हो सकता है।

अंग्रेजी और हिब्रू में कंटेंट डाले गए
OpenAI का दावा है कि हमने इजराइल की तरफ से चलाए जा रहे कई अकाउंट्स बैन किए। इन अकाउंट्स से कंटेंट बनाया और एडिट किया जाता था, ताकि X, फेसबुक, इंस्टाग्राम, कई वेबसाइट्स और यूट्यूब पर बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया जा सके।

‘इजराइली कंपनी की तरफ से चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में कनाडा, अमेरिका और इजराइल के लोग थे। इनके लिए अंग्रेजी और हिब्रू में कंटेंट डाला जाता था। मई की शुरुआत में भारत के लोगों को टारगेट करते हुए अंग्रेजी में कंटेंट डाला गया।’

Related Articles

Back to top button