ख़बर
राजनाथ सिंह के घर पर एनडीए की बैठक
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री Defense Minister राजनाथ सिंह के घर पर एनडीए की बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के अलावा अश्विनी वैष्णव, किरण रिजीजू, ललन सिंह और चिराग पासवान मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को लेकर चर्चा हो सकती है. 24 जून से शुरू हो रहे 18वीं लोकसभा के पहले संसदीय सत्र को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर एनडीए की बैठक हो रही है। बैठक में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर चर्चा हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में जेडीयू के ललन सिंह, एलजेपी नेता चिराग पासवान मौजूद हैं। इसके अलावा टीडीपी के नेता भी बैठक में मौजूद हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरन रिरिजू, अश्विणी वैष्णव भी इस बैठक में मौजूद हैं। इससे पहले किरन रिरिजू ने रविवार को निवर्तमान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की।