ख़बर

IPS अफसरों का प्रमोशन जल्द, बीजेपी सरकार में बढ़ेंगे इनके कद

रायपुर raipur news। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमें में दो नए डीजी जल्द ही बनाए जाएंगे। Indian Police Service भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों के प्रमोशन को लेकर जल्द ही डीपीसी होगी, जिसमें अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता को डीजी बनाया जा सकता है। इसके अलावा दो और सीनियर आईपीएस IPS पवन देव और एसआरपी कल्लूरी का नाम भी इस सूची में है, लेकिन उनके प्रमोशन को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। पवन देव और कल्लूरी के डीजी प्रमोट करने की संभावना बहुत कम है। अभी दो अफसरों को ही प्रमोशन देने की चर्चा है। बाकी दो के प्रमोशन का ऑर्डर लिफाफे में बंद किया जा सकता है। 5 अगस्त को DGP Ashok Juneja डीजीपी अशोक जुनेजा रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में अरुण देव गौतम का नाम डीजीपी बनाने की लिस्ट में टॉप पर है।

Related Articles

Back to top button