ख़बर
जिंदा जल गए कंटेनर ड्राइवर और सह चालक, Raipur-Bilaspur हाईवे में बड़ा हादसा
बेमेतरा Bemetara News। जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक truck से तेज रफ्तार कंटेनर Container टक्कर गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर में आग लग गई और दो लोग जिंदा जल गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है. यह मामला नादघाट थाना Nadghat Police Station क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे रायपुर बिलासपुर के पास स्थित ग्राम टेमरी के पास देर रात खड़े ट्रक में कंटेनर ने टक्कर मार दी. ट्रक से टकराते ही कंटेनर में आग लग गई और पूरी तरह फैल गई. इस भीषण हादसे में कंटेनर में बैठे चालक और सह चालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और दोनों की जलकर मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल नादघाट पुलिस मामले की जांच कर रही है.