राष्ट्रीय

कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला:दो जवान घायल, एनकाउंटर जारी; दो महीने में सेना के वाहन पर दूसरा अटैक

सेना के वाहनों पर हुए पिछले हमले…

1. इसी साल जनवरी में भी पुंछ में हमला हुआ था
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में इसी साल 12 जनवरी को आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था। इसके बाद जवानों को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। इसमें किसी के भी घायल या मौत की खबर नहीं आई थी।

2. सुरनकोट में पिछले साल दिसंबर में भी हमला हुआ था
सुरनकोट में 21 दिसंबर को सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। वारदात को 4 आतंकियों ने अंजाम दिया था। आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायर की थीं। ये स्टील बुलेट सेना के वाहनों की मोटी लोहे की चादर को पार करते हुए जवानों को लगीं।

पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकियों ने सोशल मीडिया पर हमले वाली जगह की तस्वीरें भी जारी कीं, जिसमें M-4 राइफल के इस्तेमाल का दावा किया गया।धरसींवा के ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. हादसे के बाद ड्राइवर वाहन समेत मौके से फरार हो गया. पास के औद्योगिक कारखानों में काम करने वाले लोगो ने सबसे पहले महिला के क्षत-विक्षत शरीर को सड़क पर पड़े हुए देखा, इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

Related Articles

Back to top button