ख़बर
Babylon होटल में हुई हत्या मामले में एक और खुलासा
घर से निकलते समय उसने अपने भाई से कहा था कि वह या तो वाणी को साथ लेकर आएगा या फिर कुछ कर के आएगा। हालांकि युवती की हत्या के बाद वह खुद रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर ली। युवती की पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मरने से पहले काफी संघर्ष हुआ है। वाणी अपने बचाव के लिए चिल्ला भी रही थी, लेकिन विशाल ने उसका मुंह दबा दिया। पुलिस की जानकारी में सामने आया है कि विशाल पांच जुलाई को शिवानंद नगर में रहने वाली अपनी दीदी-जीजा के घर बिना बताए सुबह पहुंचा था। जब बहन ने पूछा तो उसने जरूरी काम होना बताया। इसके बाद वह वहां रूका रहा। छह जुलाई को सुबह 11 बजे वह घर से निकला और लगभग 12 बजे होटल बेलीलोन इन के बाहर पहुंचा। जब तक वाणी गोयल नहीं आई तब तक वह इंतजार कर रहा था। लगभग दोपहर 1:30 बजे वाणी वहां आती है और दोनों होटल में जाते हैं।