ख़बर

रायपुर में आज विख्यात साधु-संतों का विशाल कार्यक्रम

रायपुर। रायपुर में आज विख्यात साधु-संतों का विशाल कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजक समिति ने कहा, हिंदू धर्म एक भारतीय धर्म और जीवन शैली है. हिंदू शब्द एक उपनाम है। हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे पुराना धर्म कहा गया है. कई अभ्यासी अपने धर्म को सनातन धर्म कहते हैं, जो इस विचार को संदर्भित करता है कि इसकी उत्पत्ति मानव इतिहास से परे है। इसे ‘वेदों से संबंधित धर्म भी माना गया है

. हिंदू प्रथाओं में पूजा और पाठ, जप, ध्यान, परिवार- उन्मुख संस्कार, वार्षिक त्योहार और सामयिक तीर्थयात्रा जैसे अनुष्ठान शामिल हैं. विभिन्न योगों के अभ्यास के साथ, कुछ हिंदू अपनी सामाजिक दुनिया और भौतिक संपत्ति को छोड़ देते हैं और मोक्ष प्राप्त करने के लिए आजीवन संन्यास ले लेते हैं और कुछ लोग पश्चिमी सभ्यता के संपर्क मे आ कर अपनी संस्कृ ति धर्म से दुर हो जाते हैं ऐसे भटके हुए लोगों को वापस सनातन संस्कृति से जोड़ने देश के अलग-अलग राज्यों से साधू संत छत्तीसगढ़ कि राजधानी पहुँच रहे हैं साथ हि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दूवादी प्रवक्ता भी इस आयोजन में सामिल होगे यह आयोजन सनातन धर्म गौ रक्षा वाहिनी और श्री राम हिन्दू संगठन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में रायपुर शहर के पं दीनदयाल उपाध्याय ओडोटोरियम में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। इसमे बड़ी संख्या में युवक युवति/पुरूष महिलाएँ कार्यक्रम उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button