ख़बर

थाना प्रभारी समेत कई इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर

बिलासपुर:  एसपी रजनेश सिंह SP Rajnesh Singh ने निरीक्षकों Inspector Transfer का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें तीन थानेदारों को एसपी कार्यालय के अलग-अलग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, लाइन में पदस्थ निरीक्षकों को थाने में भेजा गया है। chhattisgarh news एसपी रजनेश सिंह ने शनिवार को जारी तबादला आदेश में Sipat Police Station Incharge सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण चंद्र सिदार को शिकायत शाखा में पदस्थ किया है। उनकी जगह पर लाइन में पदस्थ निरीक्षक निलेश पांडेय को सीपत थाने का प्रभार दिया गया है। जिला विशेष शाखा में पदस्थ निरीक्षक उमेश साहू को कोटा थाने का प्रभारी बनाया गया है। कोटा थाने की कमान संभाल रहे निरीक्षक अनिल अग्रवाल को जिला विशेष शाखा में भेजा गया है। बिल्हा थाना प्रभारी नरेश चौहान को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह पर निरीक्षक हरीशचंद्र तांडेकर बिल्हा थाने की कमान संभालेंगे। कोटा थाने में पदस्थ एसआइ ओंकारधर दीवान को बेलगहना चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button