हाथी ने आत्मानंद स्कूल का गेट और बाउंड्रीवॉल तोड़ा, VIDEO:अपने दल से बिछड़कर रिहायशी इलाके में घुसा, वन अमला कर रहा तलाश

सूरजपुर जिले में बीती रात एक हाथी रिहायशी इलाके में घुस गया। हाथी ने आत्मानंद स्कूल के गेट और बाउंड्रीवॉल के साथ मंगल भवन के बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ दिया। हाथी देर रात शहर की सड़कों पर घूमते CCTV कैमरे में कैद हुआ है। पूरा मामला नगर पंचायत क्षेत्र के प्रतापपुर का है।
देर रात रिहायशी इलाके में हाथी के घुस आने की खबर मिलने से लोगों में दहशत का माहौल था। हाथी प्रतापपुर से लगे जंगलों में चला गया है, जिसकी खोजबीन वन अमला कर रहा है।

आसपास के इलाकों में मुनादी
वन अमले का दस्ता रात को सूचना पर मौके पर पहुंचा, लेकिन हाथी नहीं दिखा। वहां से हाथी पास के जंगलों में चला गया। रात को ही हाथी मित्र दल के सदस्यों ने प्रतापपुर सहित खजुरी, बरउल में मुनादी कर लोगों को सतर्क किया। हाथी की तलाश की जा रही है।

वाड्रफनगर की ओर से आया था हाथी
फॉरेस्ट SDO आशुतोष भगत ने बताया कि पिछले 5 दिनों से प्रतापपुर वन मंडल में कोई भी हाथी नहीं था। तीन हाथी घुई रेंज में विचरण कर रहे थे। यह हाथी वाड्रफनगर इलाके में विचरण कर रहे दल से अलग होकर अमनदोन के रास्ते प्रतापपुर पहुंचा है।
आशुतोष भगत ने बताया कि हाथी अभी कहां है, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। हाथी मित्र दल की टीमें हाथी की तलाश में जुटी हैं। आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क किया जा रहा है। हाथी के दिखते ही सूचना देने कहा गया है। हाथी को रिहायशी इलाके से दूर रखने की कोशिश की जाएगी।