ख़बर

राजकीय सम्मान के साथ STF जवान भरत लाल साहू का किया गया अंतिम संस्कार

रायपुर raipur news। राजीव नगर मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ STF के जवान भरत लाल साहू Bharat Lal Sahu का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। गौरतलब है कि एसटीएफ के शहीद आरक्षक भरत लाल साहू रायपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले 17 जुलाई को बीजापुर जिले के तर्रेम में एसटीएफ का बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गये आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद और 4 जवान घायल हुए।

Related Articles

Back to top button