ख़बर

पावर हाउस में लगी भीषण आग, देखें VIDEO…

पंजाब। मोगा के सिंघवाला पावर हाउस में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। मोगा। निकटवर्ती गांव सिंघा वाला के 220 केवीए में भीषण आग लगी जिस को काबू करने के लिए 5 से 7 गाड़िया पुहंची आग इतनी तेज है के आग पे काबू पाना मुश्किल हो रहा है तकरीबन एक घंटे से आग लगी रही। काफी देर तक आग पर काबू नही पाया जा सका।

इस मौके पर मोगा बाघा पुराना और जगराओ, फरीदकोट और बठिंडा से फायर ब्रिगेड की गाड़िया मंगवाई गई। फायर बिग्रेड के अधिकारी जगतार सिंह ने कहाकि गांव सिंघा वाला के पॉवर ग्रिड में ब्रेकर की वजह से भीषण आग लगी आग इतनी ज्यादा है कि आग पर काबू करना मुश्किल हो रहा है। इस मौके पर फायर ब्रिगेड किया पांच गाड़िया आ चुकी है हमने मोगा, बाघा पुराना, फरीदकोट, जागराओ के इलावा बठिंडा से भी गाड़िया मंगवाई है। मोगा के गांव सिंघा वाला के

https://twitter.com/i/status/1814656933699170756

Related Articles

Back to top button