छत्तीसगढ़

बलात्कार के मामले में फरार संजय नगर सुपेला निवासी सुरेश दलई सहित गंभीर मामलों में फरार 9 आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा

बिलासपुर  रजनेश सिंह के द्वारा जिले के विभिन्न मामलो में फरार आरोपियों के लिए 5000-5000 ईनाम उद्घोषणा की गई।

थाना तारबहार  के अपराध कमांक 150/2024 धारा 376 भादंवि प्रकरण के आरोपी अमोल लाखरा पिता अमृत लाखरा  23 साल साकिन तिलक नगर इंदौर (म.प्र.) हाल मुकाम देवरीखुर्द तोरवा, बिलासपुर घटना घटित कर फरार हो गया है। आरोपी को उसके इंदौर (म.प्र.) एवं देवरीखुर्द तोरवा बिलासपुर के निवास स्थान में पतासाजी कर गिरफ्तारी करने का प्रयास किया गया। आरोपी गिरफ्तारी के भय से लुक छिप कर रह रहा है। आरोपी के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश किया जा रहा है, किन्तु नहीं मिला हैथाना सरकण्डा, के अपराध कमांक 589/2024 धारा 392, 34 भादंवि. प्रकरण का आरोपीगण (1) आकाश कुमार नट पिता रोशन नट 27 वर्ष, निवासी शिवपुर, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर, (2) मंजय कुमार नट पिता कान्हा नट 30 वर्ष निवासी दीवानपुर, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर के घटना घटित कर फरार हो गये है।

Related Articles

Back to top button