छत्तीसगढ़

SECL गेवरा में किसान सभा का हड़ताल, मूल निवासियों को रोजगार देने की मांग

SECL गेवरा में किसान सभा का हड़ताल, मूल निवासियों को रोजगार देने की मांग

कोरबा – जिले की SECL गेवरा क्षेत्र के प्रभावित प्रत्येक मूल निवासी को वैकल्पिक रोजगार की समस्या का निराकरण नहीं होने से आज 25/07/2024 को किसान सभा द्वारा अनिश्चितकालीन खदान बंद हडताल किया जा रहा है। गेवरा खदान से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित ग्राम नरईबोध वासियों ने प्रबंधन से मांग की है जिसके अनुसार १) मुख्य महाप्रबंधक विगत कई साल और महीनों से वैकल्पिक रोजगार को लेकर धरना प्रदर्शन, आंदोलन, हड़ताल करते आ रहे हैं किंतु हम ग्राम वासियों को मौखिक और लिखित आश्वासन के अतिरिक्त कुछ प्राप्त नहीं हुआ। इस कारण हम आर्थिक मानसिक शारीरिक रूप से पीड़ित है अनेकों बार हड़ताल करने के बावजूद हमें केवल आश्वासन देकर गुमराह कर दिया जाता है। ऑफिस के चक्कर काट काट कर हम थक चुके हैं अब हडताल के अतिरिक्त और कोई रास्ता हम बेबस ग्राम वासियों के पास नहीं है हमे हर बार केवल आश्वासन दिया जाता है और बाहरी व्यक्तियों को वैकल्पिक रोजगार जिसे देखकर हम और ज्यादा दुखी, हताश, निराश है जबकि वैकल्पिक रोजगार का अधिकार 100% प्रभावित ग्रामवासीयों का है SECL में चल रहे अनेको निजी कंपनी में बाहरी व्यक्तियों को भारी संख्या और बड़ी आसानी से वैकल्पिक रोजगार प्रदान किया जाता है और प्रभावित लोग दर- दर की की ठोकरे खा रहे हैं जिसे अब सह पाना हमारे लिए मुश्किल और नामुमकिन हो गया है।” ग्रामीणों ने गेवरा प्रबंधक से निवेदन करते हुए कहा है की प्रभावित संपूर्ण ग्राम वासियों को जब तक वैकल्पिक रोजगार प्रदान नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल करने के लिए हम मजबूर है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन और सहाप्रबंधन की होगी क्योंकि हमारे दुख तकलीफ पीड़ा को सुनने वाला अब तक कोई नजर नहीं आया है।

पूरे मामले को लेकर किसान सभा का कहां है कि यह वैकल्पिक रोजगार की मांग उन किसान परिवारों के लिए है जिनकी जमीन एसईसीएल गेवरा द्वारा अधिगृहीत की जा चुकी है, जिस अधिग्रहण पश्चात प्रभावित खातेदारों को SECL में नौकरी नहीं दिया गया है जबकि नियमतः प्रत्येक खातेदारों को नौकरी का प्रावधान है। खबर लिखे जाने तक आंदोलन जारी है।

Related Articles

Back to top button