ख़बर
मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, डायरिया-मलेरिया और डेंगू के मुद्दे पर होगी चर्चा
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। आज मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयाल दास बघेल के विभागों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनका उत्तर विभाग के मंत्री देंगे। वहीं कल विपक्ष ने प्रदेश में डायरिया, मलेरिया और डेंगू जैसी घातक बीमारी को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया गया था। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस पर चर्चा के लिए अलग से समय देकर चर्चा करने की बात कही थी। इस पर आज चर्चा हो सकती है।




