छत्तीसगढ़
44 मरीजों की मौत, ये सभी संक्रमित थे चांदीपुरा वायरस से

गुजरात में बीते तीन हफ्ते से चांदीपुरा वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में अब तक चांदीपुरा वायरस से 44 मरीजों की मौत हुई है. गुजरात में अब तक चांदीपुरा वायरस के 124 केस दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में चांदीपुरा वायरस से संक्रमित 54 मरीज अस्पताल में एडमिट हैं तो 26 मरीजों को छुट्टी दी गई है. शुरुआत में संक्रमित मरीजों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में देखी गई. जिसके बाद अब अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत जैसे महानगरों में भी मरीज मिल रहे हैं. – महिला एशिया कप, 8वें खिताब पर भारत की नजर अब तक दर्ज किए गए चांदीपुरा वायरस के 124 मामलों में से साबरकांठा में 12, अरवल्ली में 6, महीसागर में 2, खेड़ा में 6, मेहसाणा में 7, राजकोट में 5, सुरेंद्रनगर में 4, अहमदाबाद कॉरपोरेशन में 12, गांधीनगर में 6, पंचमहाल में 15, जामनगर में 6, मोरबी में 5, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 3, छोटा उदेपुर में 2, दाहोद में 2, वडोदरा में 6, नर्मदा में 2, बनासकांठा में 5, वडोदरा कॉरपोरेशन में 2, भावनगर में 1, देवभूमि द्वारका में 1, राजकोट कॉरपोरेशन में 4, कच्छ में 3, सूरत कॉरपोरेशन में 2, भरूच में 3, अहमदाबाद में 1 और जामनगर कॉरपोरेशन में 1 मरीज सामने आया है. वहीं, अब तक चांदीपुरा वायरस के 34 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इनमें साबरकांठा से 6 अरवल्ली से 3, महीसागर से 1, खेड़ा से 3, मेहसाणा से 4, राजकोट से 1, सुरेंद्रनगर से 1, अहमदाबाद कॉरपोरेशन से 3, गांधीनगर से 1, पंचमहाल से 6, जामनगर से 1, मोरबी से 1, दाहोद से 1, वडोदरा से 1, बनासकांठा से 1, देवभूमि द्वारका से 1, राजकोट कॉरपोरेशन से 1 और कच्छ से 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है.