ख़बर
सड़क पर निर्वस्त्र नजर आया कपल, राहगीर देखकर चौंक पड़े
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि शनिवार मध्यरात्रि बजाज नगर इलाके से गुजर रहे लोगों का सामना एक न्यूड कपल से हो गया है, जो सड़कों पर घूम रहा था। कहा यह भी जा रहा है कि उन्होंने एक व्यक्ति पर हमला भी कर दिया था। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली की कपल मानसिक रूप से बीमार है और उनका इलाज जारी है। टाइम्स ऑफ इंडिय की रिपोर्ट के अनुसार, बजाज नगर पुलिस ने इस कपल का पता लगाया, लेकिन मानसिक बीमार होने के चलते उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कपल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि क्षेत्र में ही रहने वाले इस कपल का इलाज चल रहा है।