ख़बर

हेडमास्टर के बैग में हिडन कैमरा, BEO ने थमाया नोटिस:बलरामपुर में शिक्षकों ​​​​​​​ने की शिकायत, जांच में पहुंचे BEO ने पकड़ा छिपाया हुआ कैमरा

बलरामपुर के मिडिल स्कूल फुलीडूमर के हेडमास्टर अपने हैंडबैग में हिडन कैमरा लेकर स्कूल जाते थे। वे अकसर अपना बैक स्कूल में अलग-अलग स्थानों पर छोड़ देते थे। स्कूल की जांच में पहुंचे वाड्रफनगर BEO के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की नजर हिडन कैमरा पर पड़ी। उन्होंने इसकी शिकायत BEO से कर दी। BEO ने हेडमास्टर को नोटिस थमा दिया है।

जानकारी के मुताबिक, वाड्रफगर ब्लॉक के फुलीडूमर में मिडिल स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल एक साथ संचालित होते हैं। शनिवार को सुबह 11.30 बजे वाड्रफनगर बीईओ मनीष कुमार स्कूल की जांच में पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान मिडिल स्कूल के शिक्षकों की नजर हेडमास्टर के बैग पर पड़ी तो वे चौंक गए। हेडमास्टर के हैंडबैग में एक हिडन कैमरा छिपा हुआ दिखा।

बीईओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
बीईओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

BEO ने बरामद दिया हिडन कैमरा

शिकायत पर बीईओ मनीष कुमार ने हेडमास्टर रामकृष्ण त्रिपाठी का हैंडबैग चेक किया और हैंडबैग से हिडन कैमरा बरामद किया। बीईओ ने इस संबंध में हेडमास्टर रामकृष्ण त्रिपाठी से पूछताछ की तो वे बैग में हिडन कैमरा रखने को लेकर संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। यह कैमरा स्टिंग के लिए काम आता है।

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीईओ के सामने शिकायत की है कि हेडमास्टर स्कूल के कमरों और बाहर गाड़ी के ऊपर भी कई बार अपना बैग छोड़ देते थे। इससे उनकी प्राइवेसी भंग हुई है। हिडन कैमरा में कब-कब क्या-क्या रिकॉर्ड किया गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।

अपनी चोरी पकड़े जाने पर हड़बड़ाए प्रधानपाठक रामकृष्ण त्रिपाठी ने सफाई भी दी, लेकिन वे यह नहीं बता सके कि शिक्षा के मंदिर में हिडन कैमरा की क्यों जरूरत पड़ी। इससे उन्होंने क्या-क्या रिकॉर्ड किया है और क्यों ?

हेडमास्टर को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

वाड्रफनगर BEO ने सोमवार को प्रधानपाठक रामकृष्ण त्रिपाठी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में बीईओ ने कहा है कि 27 जुलाई को निरीक्षण के दौरान आपके द्वारा विद्यालय के अंदर अपने बैग में रिकॉर्डिंग करने का डिवाइस कैमरा छिपाकर रखा था।

बीईओ ने दो दिनों में स्वयं उपस्थित होकर जवाब देने कहा है, अन्यथा प्रधानपाठक के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई के लिए प्रस्ताव अधिकारियों को भेजा जाएगा। इधर घटना से आक्रोशित स्कूल के शिक्षकों ने हेडमास्टर पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button