छत्तीसगढ़

डीजीपी अशोक जुनेजा को मिला छह महीने का एक्सटेंशन, रविवार को जारी हुआ आदेश…

रायपुर। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के कार्यकाल में राज्य सरकार ने छह महीने वृद्धि की है. गृह विभाग की ओर से इस संबंध में रविवार को आदेश जारी किया गया है.

गृह (पुलिस) विभाग की ओर से जारी आदेश में राज्य शासन के प्रस्ताव पर अखिल भारतीय सेवाएँ (मृत्यु सह सेवानिवृत्ति लाभ) नियम को जनहित में शिथिल करते हुए पुलिस महानिदेशक (पुलिस बल प्रमुख) की सेवा अवधि में 04.08.2024 से आगे 6 माह की वृद्धि का अनुमोदन किया गया है.

इस आदेश के साथ ही डीजीपी अशोक जुनेजा अब फरवरी 2025 तक पद पर बने रहेंगे. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर द अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ़ कैबिनेट ने छह माह के एक्सटेंशन पर मुहर लगाई थी.

Related Articles

Back to top button