छत्तीसगढ़

कुख्यात अपराधी, शार्प शूटर और इनामी बदमाश ढेर, दर्ज थे हत्या के इतने मुकदमे

 पूर्वांचल का कुख्यात अपराधी, शार्प शूटर और एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पंकज यादव मथुरा में यूपी पुलिस और एसटीएफ के हाथों मारा गया है। बुधवार तड़के फरह के पास यह मुठभेड़ हुई है। एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान पंकज ढेर हो गया जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। कुख्यात अपराधी पंकज यादव उर्फ नखड़ू पुत्र राम प्रवेश यादव (उम्र-करीब 32 साल) निवासी-ताहिरा पुर, थाना रानीपुर, मऊ, उत्तर प्रदेश, के खिलाफ हत्‍या और अन्‍य गंभीर आरोपों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह कई पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में भी फरार चल रहा था। पंकज यादव मुख्तार अंसारी, शाहबुद्दीन एवं मुन्ना बजरंगी गैंग का शार्प शूटर रहा है। – कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर विवाद, कहा- बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो हमारे देश में भी हो सकता है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मथुरा के रोसू गांव के पास घेराबंदी की थी। बुधवार सुबह करीब 5:20 बजे मुठभेड़ हुई। इसी दौरान पंकज यादव ढेर हो गया। उसका एक अन्य अपराधी साथी भागने में सफल रहा है। हिस्ट्रीशीटर पंकज यादव, पूर्वाचल के कई जिलों में हत्या और अन्य संगीन आरोपों के करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था।

Related Articles

Back to top button