ख़बर

पति ने पत्नी का किया Murder, थाने जाकर कही ऐसी बात पुलिस भी रह गई दंग

सोनभद्र: सोनभद्र के चोपन में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद थाने जाकर अपने आप पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। दोनों के बीच विवाद हुआ तो गुस्से में पति ने पत्नी को मौते क घाट उतार दिया। जुगैल थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में पति ने खल के बट्टे से पत्नी के सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत खेवन्धा के महलपुर टोला निवासी गणेश पटेल का गुरुवार को अपनी पत्नी सरिता (35) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज गणेश ने घर में रखे खल के बट्टा से उसके सिर पर कई वार कर दिए। सरिता गंभीर रूप से घायल हो गई और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सरिता देवी के शव को कमरे में बंद कर दिया। किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची जुगैल थाने की पुलिस ने जबरन दरवाजा खुलवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button