छत्तीसगढ़

टंगिया से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट, पुरानी रंजिश पर वारदात को दिया अंजाम

दुर्ग. जिले के धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार में पुरानी रंजिश के चलते दो युवक आपस में भिड़ गए. इस विवाद में एक युवक ने टंगिया से दूसरे पर प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है.धमधा थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने बताया कि कल रात ग्राम मुडपार में देवेंद्र साहू पिता मुरारी साहू 33 वर्ष एवं आरोपी सौरभ साहू 29 वर्ष का एक दूसरे से पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया. इस दौरान देवेंद्र ने सौरभ पर अभद्र टिप्पणी की. इससे क्रोध में आकर सौरभ साहू ने देवेंद्र पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया.वार इतना घातक था कि देवेंद्र साहू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक के छोटे भाई तिलेश्वर साहू ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही धमधा पुलिस तत्काल एक्शन में आई और आरोपी को हिरासत में लिया. आरोपी सौरभ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button