ख़बर

शराब छोड़ने की लत बनी मौत की वजह, फर्जी बाबा की दवाई ने दिखाया मौत का दरवाज़ा

चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में शराब की लत छुड़ाने की दवा खाने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि इन चारों ने शराब छुड़ाने का दावा करने वाले तथाकथित बाबा से शराब छुड़ाने के लिए दवाई ली थी. दवाई खाने के बाद चारों बेहोश हो गए. मामला चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील के गुलगांव का है. इस घटना से फिर एक बार ‘नीम हाकिम खतराए जान’ की कहावत सही साबित हो गई. चारों गए तो थे शराब की लत को छुड़ाने, लेकिन बाबा की दवा खाने से उनकी जान पर ही बन आई. मृतकों की पहचान 19 साल के सहयोग सदाशिव जीवतोड़े, 26 साल के प्रतीक घनश्याम दडमल के रूप में हुई है.

Related Articles

Back to top button