छत्तीसगढ़

AU के कॉलेजों में एडमिशन, साइंस की कट-ऑफ 80%:छत्तीसगढ़ में 125 कॉलेज एफिलिएटेड; 54 हजार सीटों के लिए 80 हजार आवेदन

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेज में आज (4 जुलाई) से एडमिशन शुरू हो गया है। 100 से ज्यादा कॉलेज इस यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं, जिनमें कुल 54 हजार सीट हैं। इसके लिए 80 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। यूनिवर्सिटी की जारी लिस्ट में कट ऑफ मार्क्स 80% तक गया है। हालांकि, यह स्थिति साइंस सब्जेक्ट में है।

इस बार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट जारी हुई है। इसके आधार पर टॉपर्स स्टूडेंट्स को मनपसंद कॉलेज मिलेगा। कॉलेज में फर्स्ट ईयर में एडमिशन को लेकर ज्यादा उत्साह दिख रहा है।

बिलासपुर, मुंगेली, जीपीएम और कोरबा जिले के 100 से अधिक कॉलेजों की मेरिट लिस्ट यूनिवर्सिटी से जारी हुई है। पहले यह माना जा रहा था कि बुधवार को सूची आ जाएगी। हालांकि तकनीकी दिक्कतों के कारण यूनिवर्सिटी से महाविद्यालय तक सूची नहीं पहुंच पाई।

Related Articles

Back to top button