छत्तीसगढ़

उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में लगेगी एक्सट्रा कोच, लंबी वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत

रायपुर. यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक एसी-3 इकॉनामी कोच की अतिरिक्त सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है. (उदयपुर शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस में लगेगी एक्सट्रा कोच)

अतिरिक्त कोच की यह सुविधा गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस में उदयपुर से 5 अक्टूबर 2024 से तथा 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में शालीमार से दिनांक 6 अक्टूबर 2024 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी. इस अतिरिक्त कोच की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी.

https://x.com/lalluram_news/status/1837384458183331920?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837384458183331920%7Ctwgr%5E5f8822220cd91fd2abe07e2e5dd9503023e80438%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fextra-coach-will-be-installed-in-udaipur-shalimar-udaipur-express-relief-from-long-waiting-list%2F

Related Articles

Back to top button