ख़बर

अरेस्ट, लाखों रुपये की अमानत में खयानत करने का आरोप

रायपुर raipur news। लाखों रूपये की अमानत में खयानत करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस के अनुसार अनुप शुक्ला anup shukla ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ट्रासिन लाजिस्टिक प्रा0 लिमिटेड का ब्रांच मैनेजर है एवं झारसुगुडा उडीसा का निवासी है। मेरी कंपनी सुर्या कैरियर के डी.ओ. का माल लिप्टिन करती है। 16.04.2022 से 18.04.2022 के मध्य कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्ट हेतु विशाखापट्टनम से कोयला लोड कर मोनेट इस्पात (जे.एस.डब्ल्यु) मंदिर हसौद रायपुर के लिये ट्रांसपोर्ट कर माल सहित सलामत लाने हेतु वाहन क्र0 सी जी/25/जी/2007 के चालक अंकित कुमार, वाहन क्र. सी जी/09/जे जे/7744 के चालक ईश्वर गेंदरे एवं वाहन क्र. सी जी/09/जी/6142 के चालक दीपक वैष्णव को भेजा गया था। उक्त तीनों वाहन चालकों द्वारा विशाखापट्टनम से लोड की गई असल माल को अफरा तफरी कर गुणवत्ता विहिन माल को मंदिर हसौद रायपुर स्थित मोनेट कंपनी में लाया गया, माल गुणवत्ता विहिन होने से मोनेट कंपनी द्वारा नहीं लिया गया। इस प्रकार आरोपियों द्वारा अफरा तफरी कर सही माल न पहुंचा कर कुल रकम 8,73,710/- रूपये खयानत किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 276/22 धारा 407, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में आरोपी 01. अंकित उर्फ अनिकेत कुमार साहूू पिता जगत राम साहू उम्र 24 साल निवासी ग्राम कठिया गांधी चैक थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा। 02. ईश्वर गेंदडे पिता रामचंद्र गेंदडे उम्र 24 साल निवासी सबराटोला निषादपारा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 ट्रक जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था। प्रकरण में संलिप्त आरोपी दीपक वैष्णव फरार था, जिसकी टीम के सदस्यों द्वारा लगातार पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर फरार आरोपी दीपक वैष्णव को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button