ख़बर

बीच सड़क पर रेप की कोशिश: सीसीटीवी में रिकॉर्ड, सदमे में महिला

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला शॉपिंग कर लौट रही थी, उसके साथ एक शोहदे ने बीच सड़क पर रेप की कोशिश की. यह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, यह वारदात मंगलवार रात रावतपुर इलाके में हुई. यहां एक महिला शॉपिंग कर नमक फैक्ट्री चौराहे पर पहुंची थी. उस वक्त सड़क पर सन्नाटा था. एक युवक ने महिला को देखा तो उसने बीच सड़क पर महिला को ही गिरा दिया और रेप करने का प्रयास किया. इस पर महिला ने शोर मचाते हुए आरोपी को धक्का दे दिया.

Related Articles

Back to top button