छत्तीसगढ़
बसना विधायक संपत अग्रवाल को हार्ट अटैक:रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, रात में अचानक बिगड़ी थी तबीयत
छत्तीसगढ़ के महासमुंद के बसना विधानसभा से बीजेपी विधायक संपत अग्रवाल को हार्ट अटैक आया है। बताया जा रहा है कि उन्हें बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक संपत अग्रवाल का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ जाने पर उन्हें देर रात मोवा (रायपुर) स्थित श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अस्पताल प्रबंधन से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उन्हें हल्का हार्ट अटैक आया है।
शुक्रवार की रात उन्हें बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। इसके बाद संपत अग्रवाल का इलाज बालाजी अस्पताल के डॉ. देवेंद्र नायक और उनकी टीम की निगरानी में किया जा रहा है।