ख़बर

भाबी जी फेम एक्टर फिरोज खान का निधन:अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर फेमस हुए थे, बदायूं में हार्ट अटैक आया

टेलीविजन के पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं फेम एक्टर फिरोज खान का आज निधन हो गया है। अमिताभ की मिमिक्री करने वाले फिरोज खान का निधन उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ है। उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

हाल ही में आई इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, फिरोज खान बदायूं में थे और अपने अपकमिंग शोज की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बदायूं क्लब में वोटर महोत्सव में 4 मई को आखिरी परफॉर्मेंस दी थी, जिसे काफी पसंद किया गया था।

फिरोज खान का आखिरी स्टेज शो।
फिरोज खान का आखिरी स्टेज शो।

अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर फेमस हुए थे फिरोज खान

एक्टर फिरोज खान, लीजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर फेमस हुए थे। वो भाबी जी घर पर हैं शो में अकसर उनका गेटअप लेकर उनकी नकल उतारा करते थे। इसके अलावा वो एंड टीवी के शो जीजा जी छत पर हैं का भी हिस्सा रहे हैं। उनके टीवी शोज में साहिब बीवी और बॉस, हप्पू की उल्टन पल्टन भी शामिल हैं। टीवी शोज के अलावा फिरोज खान अदनान समी के गाने थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे में भी नजर आए हैं।

फिल्म कोहराम के सेट पर फिरोज खान की उनके आइडियल अमिताभ बच्चन से मुलाकात की तस्वीर।
फिल्म कोहराम के सेट पर फिरोज खान की उनके आइडियल अमिताभ बच्चन से मुलाकात की तस्वीर।

बता दें कि फिरोज खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे। उनके इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। उन्होंने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो वीडियो पोस्ट किए थे। उनके चाहने वाले कमेंट सेक्शन में उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

टीवी शो जीजा जी छत पर हैं में फिरोज खान ने चटंकी मामा का रोल प्ले किया था।
टीवी शो जीजा जी छत पर हैं में फिरोज खान ने चटंकी मामा का रोल प्ले किया था।

Related Articles

Back to top button