भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने मांगी मुफ्त में जलाऊ लकड़ी… फॉरेस्ट ऑफिसर ने नहीं दी, तो THAR से पहुंचे दबंगई करने ? पहले शिकायत की और अब वापस भी ले ली
रायपुर. भाजपा नेता कृष्ण बिहारी जायसवाल के बेटे कुणाल जायसवाल के खिलाफ बैकुंठपुर के चरचा थाने में एक महिला सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर ने शिकायत की. इस शिकायत के संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम की शुक्रवार देर शाम बातचीत हुई. लेकिन शनिवार को उनसे बातचीत नहीं हो सकी और पुलिस के मुताबिक उन्होंने शिकायत वापस ले ली है और ये कहा है कि वे कार्रवाई नहीं चाहती है. अब आपको बताते है कि ये पूरा माजरा क्या है, लेकिन इससे पहले आप ये जान ले कि कृष्ण बिहारी जायसवाल भाजपा के जिलाध्यक्ष है. महिला सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर ने चरचा थाने में जो शिकायत पत्र दिया है उसके मुताबिक 30 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे अमन ठाकुर नाम के व्यक्ति का फोन उक्त सर्किल ऑफिसर को आया. जिस नंबर से आया था उसका नंबर अंत में 3334 बताया जा रहा है. फोन में लकड़ी मुफ्त में दिए जाने की बात कही गई. जिस पर वन विभाग के स्टॉफ मुफ्त में किसी भी प्रकार की कोई लकड़ी देने की बात से इनकार किया.शिकायत पत्र में दावा किया गया है कि ये बोलने के बाद उक्त अमन नाम के व्यक्ति के फोन में ही एक फोन आया और उक्त व्यक्ति ने अपना नाम कुणाल जायसवाल बताया. शिकायत के मुताबिक उक्त फोन करने वाले कुणाल जायसवाल ने भी फ्री में लकड़ी देने की बात कही. जब वन विभाग की स्टॉफ ने मना किया तो उक्त कुणाल जायसवाल ने महिला स्टॉफ के साथ गाली-गलौच की और देख लेने की धमकी दी.