ख़बर
BREAKING: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा गिरफ्तार
गोपालगंज। गोपालगंज की पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक और सक्रिय सदस्य को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त राजस्थान के अजमेर जिले के मांगलियावास केसरपुरा निवासी नारायण सिंह का बेटा दिनेश सिंह रावत बताया जा रहा है। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त से एटीएस और एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 21 जुलाई को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान ऑस्ट्रिया निर्मित 4 पिस्टल और 8 मैगजीन के साथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कुचायकोट थाना में कांड दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसमें गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गैंग का एक और सदस्य राजस्थान में है।