छत्तीसगढ़

कारोबारी को पोर्न वीडियो केस में फंसाने डराया, डेढ़ लाख की वसूली

साइबर शातिर ने कैंट निवासी कारोबारी को गिरफ्तारी और जेल जाने का डर दिखाकर 1.71 लाख रुपये खाते में स्थानांतरित करवा लिया। शातिर ने खुद को लखनऊ साइबर सेल अधिकारी बताकर कॉल किया और कारोबारी को डराया कि पोर्न वीडियो देखने पर उनके खिलाफ केस दर्ज है और जेल जा सकते हैं। कहा कि डाटा को चेक करने पर यह पता चला है कि आपके मोबाइल नंबर से कुछ दिनों से पोर्न वीडियो देखा जा रहा है। यह अपराध है। यह सुनते ही कारोबारी सहम गए। इसके कुछ देर बाद फिर से शातिर ने दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल किया। उसने कारोबारी के खिलाफ एफआईआर न होने देने, साइबर सेल से कानूनी प्रक्रिया न होने देने और जमानत दिलाने के नाम पर रुपयों की मांग की। शातिरों ने दिन में कई बार कॉल कर रकम देने का दबाव बनाया। इस पर कारोबारी ने अपने खाते से 68,200 और अपने दोस्तों से क्रमश: 28 और 75 हजार रुपये साइबर शातिर की ओर से भेजे गए क्यूआर कोड पर स्थानांतरित कराया। कारोबारी ने घटना की जानकारी अपने करीबियों और अधिवक्ता मित्र को बताई तो ठगी का पता चला। इसके बाद वह कैंट थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button