ख़बर
कार चालक ने नियंत्रण खोया, मौत

जगदलपुर Jagdalpur। आज दोपहर बस्तर जिले Bastar district के कोड़ेनार थाना Kodenar Police Station क्षेत्र के डिलमिली के पास एक तेज रफ्तार कार गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए भिजवाया गया, वहीं मृतक की शिनाख्त की जा रही है। road accident कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि शनिवार की दोपहर गीदम की ओर से एक तेज रफ्तार कार जगदलपुर की ओर जा रही थी कि अचानक डिलमिली के पास अचानक से ड्राइवर का नियंत्रण बिगडऩे से सडक़ हादसे का शिकार हो गई।chhattisgarh chhattisgarh news घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकरी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच शव को बाहर निकाला गया, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।