ख़बर
बागेश्वर द्वार में भाजपा की शेरनी पर आयोग ने चलाया बाण, खर्चे में जुड़ेगा कथा श्रव
कोरबा। चुनाव में जीत के आशीर्वाद की उम्मीद पर चिरमिरी की सभा में बाबा बागेश्वर के द्वार पहुंची कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय पर आयोग ने नजर तिरछी की है। मामले में कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर पांडेय के खिलाफ एक्शन भी ले लिया गया है। वीडियो फुटेज की जांच और बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कबूलनामें के आधार आयोग ने माना कि नियमों का उल्लंघन हुआ है। इस आधार पर निर्णय लिया गया है कि चिरमिरी में आयोजित बाबा बागेश्वर के धार्मिक आयोजन का सारा खर्च भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय के खाते में जोड़ा जाएगा।