*संयुक्त सचिव के साथ कार्यालय में दुर्व्यवहार का मामला, आयुक्त से की गई शिकायत*

नवा रायपुर।* इन्द्रावती भवन में संचालित वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव ने अपने साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ आयुक्त, वाणिज्य कर, छत्तीसगढ़ के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने दिनांक 13 सितंबर 2024 और 17 सितंबर 2024 को दो वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का उल्लेख किया है।
संयुक्त सचिव ने बताया कि 17 सितंबर को उन्हें वाणिज्य कर विभाग के विशेष आयुक्त श्री टी.एल. धुव ने अपने कक्ष में बुलाया, जहां उनसे उनके कार्यों की जानकारी मांगी गई। जानकारी देने पर, जब उन्होंने कंप्यूटर संचालन की जानकारी न होने की बात कही, तो विशेष आयुक्त ने नाराज होकर उनके वेतनवृद्धि रोकने और निलंबन की धमकी दी। इसके साथ ही, अधिकारी द्वारा उनकी पदोन्नति को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जिसमें उनके ऊपर नेतागिरी कर पदोन्नति प्राप्त करने का आरोप लगाया गया।
इसके पहले 13 सितंबर को, संयुक्त सचिव की मुलाकात श्री नरेंद्र वर्मा से हुई थी, जिन्होंने उन्हें शाखा परिवर्तन के संबंध में लगातार दबाव डाला। श्री वर्मा ने संगठन के दबाव का उपयोग करने और सांसद विजय बघेल से संबंधों की धमकी दी। इस पूरे घटनाक्रम से संयुक्त सचिव मानसिक रूप से परेशान हैं और उनका कहना है कि इसका उनके कार्यक्षेत्र पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
संयुक्त सचिव ने शिकायत में उल्लेख किया है कि उनकी पदोन्नति शासन के नियमों के तहत हुई है और किसी भी प्रकार की नेतागिरी से इसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आयुक्त से अनुरोध किया है कि उक्त अधिकारियों को उनके व्यवहार के लिए चेतावनी दी जाए और उन्हें मर्यादा में रहने की सलाह दी जाए।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि संबंधित विभाग द्वारा इस मामले की उचित जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिससे कार्यालय का वातावरण स्वस्थ और अनुशासित बना रहे।