राष्ट्रीय

CBI ने SC में NEET केस की जांच रिपोर्ट सौंपी:केंद्र ने कहा-धांधली बड़ी नहीं, NTA बोला-पेपर लीक के फेक; आज होगी सुनवाई

NEET UG में गड़बड़ी को लेकर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। CBI ने कोर्ट में NEET पेपर लीक केस में अबतक हुई जांच की रिपोर्ट सौंप दी है। इससे एक दिन पहले केंद्र सरकार और NTA ने 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया।

NTA ने हलफनामे में कहा कि पेपर लीक का जो वीडियो टेलीग्राम पर वायरल हुआ था, वो फेक है।

सुनवाई शुरू होने से पहले एक वकील ने कोर्ट में NTA से कैंडिडेट्स की ओरिजिनल OMR शीट प्रेजेंट करने को कहा। इस पर CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि केस की सुनवाई तक इंतजार करें।

Related Articles

Back to top button